Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) के अधिकांश जिलों में पिछले 3 दिनों से बादल छाए हुए है और पहाड़ी इलाको में तो लोगो को मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) का सामना भी करना पड़ रहा है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) के अधिकांश जिलों में पिछले 3 दिनों से बादल छाए हुए है और पहाड़ी इलाको में तो लोगो को मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) का सामना भी करना पड़ रहा है। और अभी आगे भी इस मूसलाधार बारिश का दौर जारी ही रहने वाला है। मौसम विभाग(metereological department) ने आने वाले कुछ दिनों के लिए पहले ही पूर्वानुमान(weather forecast) जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है और लोगो की तकलीफो में इजाफा हो सकता है। ख़ास तौर पर पहाड़ी जिलों में रह रहे लोगो की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ जाएंगी।
मौसम विभाग(weather department) ने 2 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो(yellow alert) और ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी कि 28 जून को प्रदेश के 5 पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है। इन जनपदों में उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जनपद शामिल है। आज यहाँ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में रह रहे लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। अब बात करें 29 जून की तो कल भी इन्ही 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून(dehradun), नैनीताल(nainital), चंपावत(champawat) और पौड़ी(pauri) जनपद में भी भारी बारिश होने की आशंका है।
इसके अलावा 30 जून को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार जताए गए है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी है। वही 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 2 जुलाई को मौसम के सामान्य होने का अनुमान जताया गया है। लेकिन इस बीच होने वाली बारिश के चलते पहाड़ी इलाको में भूस्खलन का खतरा काफी ज्यादा है ऐसे में लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।