Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में कई हफ्तों की भीषण गर्मी के बाद अब बारिश(rainfall) बढ़ते हुए तापमान(temperature) में रोक लगाने का काम कर सकती है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में कई हफ्तों की भीषण गर्मी के बाद अब बारिश(rainfall) बढ़ते हुए तापमान(temperature) में रोक लगाने का काम कर सकती है। आज के दिन भी उत्तराखंड के अधिकांश इलाको में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला लेकिन मौसम विभाग(metereological department) ने ये पूर्वानुमान जारी किया है कि आज उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी(uttarkashi), चमोली(chamoli) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
साथ ही कल भी कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते मौसम थोड़ा सुहावना हो सकता है। कल नैनीताल(nainital), चम्पावत(champawat), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में बारिश होने की संभावना है। लेकिन इन पर्वतीय इलाको छोड़ कर अन्य इलाको में गर्मी बनी रहेगी और लोगो को गर्मी की मार का सामना करते रहना होगा।
मैदानी इलाको में भी गर्मी बनी रहेगी जिसकी वजह से लोगो की तकलीफे बनी रहने वाली है।
कई मैदानी इलाको में तो आज भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने की आशंका है, वही पहाड़ी इलाको में 29 से 30 डिग्री तक तापमान रहेगा।
मौसम विभाग(weather department) का कहना है कि अब जल्द ही प्रदेश में मॉनसून(monsoon) भी दस्तक दे सकता है जिसके चलते गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 से 17 जून के बीच उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में तेज हवाओ के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ इलाको में तेज आंधी(storm) आने की भी आशंका है। जिसको लेकर आंधी संभावित जिलों में सतर्क रहने के निर्देश जारी किये गए है।