World Theatre Day 2022:  विश्व रंगमंच दिवस पर अल्मोड़ा में लगी कार्यशाला, युवा कलाकारों सिखाई रंगमंच की बारीकियां 

विश्व रंगमंच दिवस(world theatre day) के अवसर पर अल्मोड़ा(almora) के विहान सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था के टैरिस थिएटर हॉल(theatre hall) में एक रंगमंचीय सभा का आयोजन किया गया।

World Theatre Day 2022:  विश्व रंगमंच दिवस पर अल्मोड़ा में लगी कार्यशाला, युवा कलाकारों सिखाई रंगमंच की बारीकियां 
JJN News Adverties

कल विश्व रंगमंच दिवस(world theatre day) के अवसर पर अल्मोड़ा(almora) के विहान सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था के टैरिस थिएटर हॉल(theatre hall) में एक रंगमंचीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी(theatre actors) भास्कर जोशी ,नवीन बिष्ट ,नारायण थापा, रमेश लाल ,देवेंद्र भट्ट और संतोष कुमार ने अल्मोड़ा के युवा कलाकारों(youth actors) को रंगमंच के बारे में काफी जानकारी दी। 
युवाओं को बताया गया कि किस प्रकार रंगमंच का उदय हुआ, और रंगमंच नौ रसों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें सभी वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए सभी युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। और साथ ही अल्मोड़ा रंगमंच को लेकर आगामी प्रस्तुतियों पर विचार विमर्श किया गया। 

युवा कलाकारों को एक्टिंग करने के गुर(acting tips) सिखाए, उनकी डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज पर काम किया। सभी वरिष्ठ कलाकारों की बातें सुनकर युवा कलाकारों में भी एक अलग उत्साह भर गया और सभी लोगों ने विश्व रंगमंच दिवस(world theatre day 2022) के अवसर पर अपनी अपनी बातें रखीं और अपनी खामियां और उपलब्धियां गिनाई। 

अल्मोड़ा के उन कलाकारों के बारे में भी युवा रंग कर्मियों को परिचय दिया गया जिन्होंने अल्मोड़ा से रंगमंच की शुरुआत करके रंगमंच के क्षेत्र में देश- विदेश में अपना नाम किया। 
साथ ही संस्कृति को कैसे आगे बढ़ाए जाए इस पर भी अपनी अपनी बातें रखी गई। सभी वरिष्ठ कलाकारों के साथ हमारे युवा कलाकार भी वहां मौजूद थे। युवा रंगकर्मी ममता वाणी भट्ट, संदीप नयाल, अमित बुधौली ,निशा मेहरा, जगदीश तिवारी, इंदर गोस्वामी ,ईशा बिष्ट ,शुभंकर कांडपाल, अंजलि तिवारी ,दिव्या जोशी, निर्मल मेहरा, मोनू नेगी आदि लोग मौजूद थे। 

इस दिवस के महत्व को और गहराई से जानने के लिए ये विडियो देखे :

JJN News Adverties
JJN News Adverties