उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर अपनी सरकार लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी(bharatiya janata party) ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों(star campaigner) का उत्तराखंड में आना-जाना लगा
उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर अपनी सरकार लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी(bharatiya janata party) ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों(star campaigner) का उत्तराखंड में आना-जाना लगा हुआ है। इसी के चलते आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP nadda) बागेश्वर पहुंचे जहा उन्होंने बागेश्वर(bageshwar) से भाजपा प्रत्याशी चन्दन राम दास(chandan ram das) के लिए वोट की अपील मांगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस(congress) और आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) पर भी जमकर हमला बोला।
बता दें चन्दन राम दास बागेश्वर के वर्तमान विधायक(bageshwar mla) है और वो एक बार फिर जीत की कयास लगाए हुए है। और जेपी नड्डा के दौरे के बाद चन्दन राम दास का होंसला और भी बढ़ गया है। चन्दन राम दास का कहना है कि सिर्फ बागेश्वर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खेमे में सूखा पड़ा हुआ है और भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमद के साथ उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी।