उत्तराखंड के इस इलाके में पर्यटकों के एक दल के 4 लोगों की हुई मौत, 2 लोग हुए लापता

बागेश्वर के सुन्दरढूंगा में पर्यटकों के एक दल के 4 लोगों की मौत हुई, साथ ही दल में शामिल 2 लोग लापता हैं.

उत्तराखंड के इस इलाके में पर्यटकों के एक दल के 4 लोगों की हुई मौत, 2 लोग हुए लापता
JJN News Adverties

बागेश्वर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ सुन्दरढूंगा की साहसिक यात्रा पर गए पर्यटकों के एक दल के 4 सदस्यों की मौत हो गई वहीँ दल में शामिल 2 अन्य साथी लापता बताए जा रहे हैं। जिन्हे खोजने के लिए हेलीकाप्टर अभियान चलाया जाएगा। बता दें की पिण्डारी ग्लेशियर गए 34 पर्यटक द्वाली में सुरक्षित हैं। उन्हें भी आज रेस्क्यू किया जाएगा। कपकोट के एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सुन्दरढूंगा वेली की तरफ भी sdrf  की टीम रवाना कर दी गई है साथ ही मेडिकल टीम भी भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि द्वाली में 8 विदेशी और 10 देशी समेत 34 लोग फंसे हुए हैं। जबकि 20 लोग कफनी ग्लेशियर की तरफ हैं। सुन्दरढूंगा से वापस लौटे हरक सिंह ने बताया कि 4 पर्यटकों की मौत हो गई है और 2 लापता हैं जबकि एक घायल समेत 4 लोग खाती गांव वापस लौट आए हैं। आज जिलाधिकारी विनीत कुमार की उपस्थिति में दो और टीमों को ब्रीफ़ कर तहसील कपकोट से रवाना किया गया है और देहरादून से ndrf की 2 टीमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु लगाई जा रही है। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties