उत्तराखंड में यहाँ नदी में समाई कार, 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत, 1 लापता !!

बागेश्वर के कपकोट विकासखंड से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित तीख क्षेत्र के पास बुधवार शाम एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई।

उत्तराखंड में यहाँ नदी में समाई कार, 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत, 1 लापता  !!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; बागेश्वर के कपकोट(KAPKOT) विकासखंड से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित तीख क्षेत्र के पास बुधवार शाम एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई। जिस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम(SDRF and Police Team) ने मौके से तीन शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक महिला की तलाश जारी है। तो वही मामले के संबंध में बागेश्वर आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक ऑल्टो कार बदियाकोट से भराड़ी की तरफ जा रही थी। लेकिन शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई।जिस  हादसे में कार में सवार चालक 32 साल के सुंदर सिंह ऐठानी , निवासी भराड़ी, 30 साल के  मुन्ना शाही निवासी असों डणू और 30 साल की पूनम पांडे निवासी बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने तीनों लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि कार में सवार 33 साल की  नीलम रावत निवासी तिमलाबगड़ की खोजबीन जारी है। बता दे हादसे की सूचना मिलने के बाद कपकोट थानाध्यक्ष समेत पुलिस दल, एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय है, जबकि एक महिला की तलाश जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties