Uttarakhand News: रामनगर(ramnagar) से बागेश्वर(bageshwar) जा रही केमू बस और एक कार की रामनगर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पास जोरदार भिड़ंत(road accident) हो गई।
Uttarakhand News: रामनगर(ramnagar) से बागेश्वर(bageshwar) जा रही केमू बस और एक कार की रामनगर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पास जोरदार भिड़ंत(road accident) हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रानीखेत(ranikhet) के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन केमू बस बागेश्वर जा रही थी। रामनगर रोड में मोनाल रेस्टोरेंट के पास बस की दूसरी दिशा से आ रही एक टैक्सी कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे भी टूट गए।
दुर्घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगो ने कार सवारों की मदद की और पुलिस को भी सूचित किया गया। इस बीच कार सवार घायल रमेश पाठक, कमला देवी और एक और महिला और बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भतरौंजखान भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। घायलों में रमेश पाठक को बेहतर उपचार के लिए रानीखेत अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
इधर रानीखेत नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायल रमेश पाठक को बीती शाम भतरौजखान से यहां रेफर किया गया था । उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।