उत्तराखंड गठन के बाद अब तक 27 हजार से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इन सड़क हादसों में 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए और न जाने कितने लोग अपाहिज हो गए.
उत्तराखंड गठन के बाद अब तक 27 हजार से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इन सड़क हादसों में 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए और न जाने कितने लोग अपाहिज हो गए. प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हादसे में शिकार होने के अलग अलग कारण है. पर्वतीय क्षेत्रो में नींद, नियमों का पालना न करना, शराब का सेवन और तेज़ गति सहित अन्य कारण हो सकते हैं.
आज के इस वीडियो में उत्तराखंड में हुए सड़क हादसों पर नज़र डालते हैं. राज्य बनने के बाद से अब तक यानी फरवरी 2022 तक प्रदेश में कुल 27,492 सड़क हादसे हुए हैं। इन सड़क हादसों में 17,619 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 32,084 लोग घायल हो गए. और न जाने कितने लोग इस हादसे की चपेट में आने से अपने शरीर के अंग गंवा दिए हैं.
परिवहन विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले छह सालों में सितंबर तक उत्तराखंड में 7993 हादसे हो चुके हैं, जिनमें 5028 लोगों की जान गई है। पिछले सालों के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उत्तराखंड में हर साल औसत 1322 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें 838 लोग मारे जा रहे हैं.