टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में बगावत शुरू, इन सीटों पर लगी इस्तीफों की झड़ी

जपा की विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हुई. पहली लिस्ट आने के बाद कैडर वोटर नाराज हो गया. और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी.

टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में बगावत शुरू, इन सीटों पर लगी इस्तीफों की झड़ी
JJN News Adverties

नैनीताल. भाजपा की विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हुई. पहली लिस्ट में जो नेता हाल ही में कांग्रेस से या अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. इससे कैडर वोटर नाराज हो गया. और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी.  बात नैनीताल विधानसभा की करे तो सरिता आर्य  को टिकट मिलने के बाद भाजपा के पुराने कार्यकर्ता दिनेश आर्य ने बगावती सुर दिखाना शुरू कर दिए हैं. और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं भीमताल से भी राम सिंह कैड़ा को टिकट मिलने के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शाह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कपकोट में पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया भी पार्टी से नाराज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भी अपने साथियों के साथ इस्तीफा दे दिया है.

शेर सिंह गड़िया को  इस बार भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज हैं भाजपा के 39 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद पार्टी हाईकमान ने टिकट वितरण में अपनी मर्जी ही चलाई। इससे दुखी होकर वे अपने पदों की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उनहोंने अपना सामुहिक इस्तीफा भाजपा के जिला अध्यक्ष को भेजा है।

भीमताल में भाजपा का टिकट राम सिंह कैड़ा को दिए जाने से नाराज पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं ने अपने नेता मनोज साह के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । इन कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तो विश्वास जताया है. लेकिन प्रदेश की चुनाव समिति को कठघरे में खड़ा किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है.

भारतीय जनता पार्टी लगातार कहती रही कि वह बगावत पर डैमेज कंट्रोल कर लेगी। लेकिन जितनी बगावत अब सामने आई है. उससे पार्टी की परेशानियां बढ़ गई हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties