दो ट्रैकर पर्यटकों को गंभीर स्थिति में किया एअर लिफ्ट

उत्तराखंड में आई आपदा के बाद ट्रैकिंग पर निकले 5 बंगाली पर्यटकों के फंस जाने के बाद रेस्क्यू अभियान जारी किया गया.

दो ट्रैकर पर्यटकों को गंभीर स्थिति में किया एअर लिफ्ट
JJN News Adverties

 बीते 17  और 18 अक्टूबर को उत्तराखंड में आई आपदा से भारी तबाही हो गई थी, तो वही 16 अक्टूबर को ट्रैकिंग पर निकले बंगाली पर्यटकों के बागेश्वर के सुंदरढूंगा ग्लेशियर में फंस जाने से जहां आपदा के हालात स्थिर होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के दौरान पांच बंगाली पर्यटकों के शव बरामद कर लिए हैं तो वही कल देर शाम दो बंगाली पर्यटकों गंभीर अवस्था में मिले जिन्हें बागेश्वर से एअरलिफ्ट कर हल्द्वानी में स्थानीय प्रशासन ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।  मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि बागेश्वर प्रशासन से उन्हें जानकारी मिली थी कि दो बंगाली पर्यटकों को गंभीर स्थिति में एअरलिफ्ट कर हल्द्वानी भेजा जा रहा है उनका कहना है कि दोनों की स्थिति में अभी बेहद सुधार हो रहा है और उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
 गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर जहां पहले ही रेड अलर्ट कर दिया था तो वही बंगाली समुदाय का यह ट्रैकिंग दल 16 अक्टूबर को बागेश्वर के सुंदर ढूंगा ग्लेशियर के लिए रवाना हुए थे जहां आपदा के चलते दल वहां पर आपदा का शिकार हो गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties