Bageshwar by-election: बागेश्वर उपचुनाव किसके सिर सजेगा ताज देखिए अब तक किसको मिले,कितने वोट !

आपको बता दे की दसवे राउन्ड मे भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2041 मतों से आगे निकली है । ऐसे मे अब देखने वाली बात होगी की जीत का फैसला किसके पक्ष मे रहता है ।

Bageshwar by-election: बागेश्वर उपचुनाव किसके सिर सजेगा ताज  देखिए अब तक किसको मिले,कितने वोट  !
JJN News Adverties

Bageshwar: शुक्रवार को सुबह आठ बजे से डिग्री कालेज में मतगणना हो रही है । गुरुवार को कार्मिकों को मतगणना का व्यवहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस(bjp & congress) के बीच टक्कर है, हालांकि सपा समेत अन्य क्षेत्रीय दल भी मैदान में उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज होना है।
उत्तराखंड(uttarakhand)  की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर(Scheduled Caste reserved assembly seat Bageshwar) के लिए मतगणना जारी है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास(Cabinet Minister Chandan Ram Das) के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर पांच सितंबर को 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं सीधे मुकाबले में रहे भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार(Parvati Das of BJP and Basant Kumar of Congress) के भाग्य का फैसला दोपहर तक हो जाएगा।नवे राउन्ड मे बीजेपी से पार्वती दास को  23420 वोट मिले है , वहीं विपक्ष से काँग्रेस के बसंत कुमार को 21159 वोट मिले है 

 

पार्वती दास BJP – 23420

बसंत कुमार CONG – 21159

 

 

 


आपको बता दे की नवे राउन्ड मे भाजपा अपने निकटतम  प्रतिद्वंदी कांग्रेस से  2261 मत से आगे निकली है ।

 

बागेश्वर उपचुनाव दस राउंड-
बीजेपी – पार्वती दास – 25094
कांग्रेस – बसंत कुमार – 23053
यूकेडी – अर्जुन देव – 630
एसपी – भगवत प्रसाद – 490
यूपीपी – भागवत कोहली –
नोटा –
भाजपा 2041 मतों से आगे

 

 

 

---------------------------------------------------------------------

 

 

 

 

बागेश्वर उपचुनाव 11 राउंड-
बीजेपी – पार्वती दास – 27123
कांग्रेस– बसंत कुमार – 24864
यूकेडी – अर्जुन देव – 677
एसपी – भगवत प्रसाद – 531
यूपीपी – भागवत कोहली – 236
नोटा –
भाजपा 2259 मतों से आगे

 

 

--------------------------------------------------------------------------

 

 

 

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की लीड बनी हुई है। 12 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार 2455 वोट से आगे हैं। जबकि बसंत कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार की लीड अब बहुत बड़ा उलटफेर होने के बाद ही बदल सकती है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रहीं हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties