मामला बागेश्वर जिले के गरुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैजनाथ के गागरीगोल कस्बे का है। जहां एक अधेड़ युवक ने एक धारदार चाकू के जरिए बड़ी बेरहमी से अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
Bageshwar News: उत्तराखंड(uttarakhand) से हत्या लूट चोरी जैसे कई गंभीर मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। आपसी रंजिश या किसी विवाद को लेकर आए दिन किसी न किसी की हत्या हो जाती है। लेकिन अचंभे की बात तब रहती है जब कोई व्यक्ति अपने ही परिवार के किसी सदस्य के साथ ऐसी दर्दनाक वारदात को अंजाम देता है। ऐसा ही एक मामला बागेश्वर(bageshwar) जिले से आ रहा है जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की धारदार चाकू से हत्या कर दी।
दरअसल यह मामला बागेश्वर जिले के गरुड़ थाना क्षेत्र(Garuda police station area) के अंतर्गत बैजनाथ(baijnath) के गागरीगोल(Gagrigol) कस्बे का है। जहां एक अधेड़ युवक ने एक धारदार चाकू के जरिए बड़ी बेरहमी से अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना के अनुसार यह मामला गुरुवार का है और कातिल का नाम गणेश जोशी(ganesh joshi) बताया जा रहा है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें की अभी तक इस हत्या की वजह पता नहीं लग पाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।