पहाड़ की शांत वादियों में अचानक क्षेत्र में दो शव मिलने से पिंगलो क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बता दे ग्रामीणों को पिंगलों के हैगाड़ गधेरे में एक शव दिखा।
Bageshwar News: उत्तराखंड(uttarakhand) के बागेश्वर(bageshwar) जिले से एक खबर सामने आ रही है । जहां क्षेत्र मे 2 शव मिलने से सनसनी फेल गई । वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पहाड़ की शांत वादियों में अचानक क्षेत्र में दो शव मिलने से पिंगलो क्षेत्र(pinglo area) में सनसनी फैल गई । बता दे ग्रामीणों को पिंगलों के हैगाड़(haigar) गधेरे में एक शव दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैजनाथ पुलिस(baijnath police) को दी। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट(Police Station Officer Kailash Singh Bisht) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पेट में चाकू के निशान हैं। उसका चेहरा पत्थरों से बेरहमी से कुचला गया है। वही महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। महिला का शव मिलने के कुछ घंटों के बाद ही एक लगभग 9 साल के बालक का शव भी ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि जिस स्थान पर अज्ञात महिला का शव मिला, उस स्थान से दो-तीन खेत ऊपर एक बालक का शव भी बरामद किया गया। उसके शरीर पर कोई निशान नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि शव मां बेटे के भी हो सकते हैं। जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा। वहीं पुलिस इसे दोहरा हत्याकांड(double murder) मानकर चल रही है । फिलहाल पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त कर रही है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया है।