22 नवंबर कि देर शाम बताया जा रहा है।बता दे घिंघरतोला सिरोली के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे के वक्त कार को मुसोली निवासी हरीश पांडे चला रहा था।
Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के बागेश्वर(bageshwar) जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,जहां जिले के घिंघरतोला सिरौली(Ghingartola Sirauli) के पास एक आल्टो कार खाई में जा गिरी । इस हादसे मे 60 वर्षीय वृद्ध(aged) कि मौत हो गई,जबकि उसके 28 वर्षीय बीटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ये हादसा 22 नवंबर कि देर शाम बताया जा रहा है। बता दे घिंघरतोला सिरोली के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे के वक्त कार को मुसोली(musoli) निवासी 28 वर्षीय हरीश पांडे(harish pandey) चला रहा था। जबकि उसकी साठ वर्षीय मां कुंती देवी(kunti devi) कार में बैठी हुई थीं।
दरअसल लगभग 7:35 के आसपास ग्रामीणों को कार के खाई में पलटने की आवाज सुनाई दी । जिसके बाद उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो कार खाई मे जा गिरी थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । वही सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गई और ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया । लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थीं। जबकि हरीश पांडे गंभीर रूप से घायल था। उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय(district hospital) भेजा गया है।