नैनताल सहित इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 15 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नैनताल सहित इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
JJN News Adverties

देहरादून. प्रदेश में मौसम एक बार करवट बदलने वाला है. एक बार फिर ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने की सम्भावना ज़ाहिर की है. मौसम विभाग ने 15 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके चलते राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जिसमें कुमाऊँ के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 16 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। 17 सितंबर को कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जिनमें पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। वहीं 18 सितंबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties