कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अंतिम संस्कार कर दिया गया है . चंदन राम दास का अंतिम संस्कार बागेश्वर में सरयू संगम पर किया गया . सभी ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी
Chandan Ram Das: कैबिनेट मंत्री(Cabinet Minister) चंदन राम दास(chandan ram das) का अंतिम संस्कार(funeral) कर दिया गया है. चंदन राम दास का अंतिम संस्कार बागेश्वर(bageshwar) में सरयू संगम(Saryu-sangam) पर किया गया. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुटी, सभी ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी . कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(chief minister pushkar singh dhami) ,सौरभ बहुगुणा(Saurabh bahuguna), सुबोध उनियाल(subodh uniyal), रेखा आर्य(Rekha arya) समेत भारी संख्या में बीजेपी(bjp) और कांग्रेस(Congress) के नेता शामिल रहे।
बता दे कि बीते रोज हार्ट अटैक(heart attack) के कारण बागेश्वर जिला अस्पताल(district hospital) में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया था । जिसके बाद से ही प्रदेश में शोक की लहर है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन की खबर के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी तुरंत ही बागेश्वर रवाना हो गए थे ,सीएम धामी आज कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की अंतिम यात्रा(last journey) में शामिल हुए । बागेश्वर जिले में मंत्री के निधन के बाद से ही शोक व्याप्त है, सबके प्रिय नेता के जाने से क्षेत्र में पक्ष-विपक्ष में शोक की लहर है । आज 11:00 बजे सरयू संगम पर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अंतिम संस्कार किया गया। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की अंतिम यात्रा को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक रूट(traffic route) में बदलाव किया था ,भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।