बागेश्वर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बात दे कि बिनेट मंत्री चन्दन राम दास का निधन हो गया है ,
Chandan Ram Das Passed Away : बागेश्वर(bageshwar) से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बात दे कि केबिनेट मंत्री चन्दन राम दास(cabinet minister chandan ram das) का निधन हो गया है , आपको बता दे कि परिवहन मंत्री(transport minister) चंदन राम दास का कुछ देर पहले निधन हो गया , बताया जा रहा है कि बागेश्वर के अस्पताल(bageshwar hospital) चंदन राम दास ने अंतिम सांस ली है , साथ ही बताया जा रहा है कि चंदन राम दास काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वहीँ उनकी बीमारी के चलते दिल्ली(Delhi) और देहरादून(dehradun) में भी उनका इलाज चल रहा था , लेकिन आज उनका निधन हो गया ,
आपको बात दे कि धामी कैबिनेट में परिवहन विभाग(transport department) सहित कई अन्य जिम्मेदारी देख रहे थे चंदन राम दास। लेकिन इस तरह अचानक उनके निधन से क्षेत्र समेत पूरे राज्य में शोक की लहर है , इस वक्त की सबसे बड़ी खबर , चंदन राम दास का निधन हो गया है , लंबे समय से लड़ रहे थे ज़िंदगी की जंग , आज बागेश्वर के अस्पताल में ली अंतिम सांस। , इस दौरान मंत्री मण्डल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है । आपको बता दे कि बागेश्वर की जिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री के निधन की पुष्टि भी की है।