मुख्यमंत्री धामी ने भू-कानून पर लिया ये फैसला,जानिए कौन-कौन खरीद सकता है भूमि.

उत्तराखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन खरीदने वालों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में स्वागत किया है, जी हाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि.

मुख्यमंत्री धामी ने भू-कानून पर लिया ये फैसला,जानिए कौन-कौन  खरीद सकता है भूमि.
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhad) में उद्योग स्थापित(established industry) करने के लिए जमीन खरीदने(buy land) वालों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश में स्वागत किया है, जी हाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि, उत्तराखंड में भू माफियाओं(land mafia) की ओर से कृषि और उद्यान(agriculture and gardening) के नाम पर गलत नीयत से भूमि खरीदने पर अंतरिम रोक लगायी गयी है, लेकिन उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन खरीदने वालों का प्रदेश में स्वागत है। 

 

बता दे, बागेश्वर(Bageshwar) के कपकोट(Kapkot) क्षेत्र में आयोजित चेलि ब्वार्यूं कौतिक(Cheli Bwaryu Kautik) मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि, ‘‘ उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों की ओर से कृषि और उद्यान के नाम पर धड़ल्ले से जमीन खरीदने पर राज्य सरकार ने अंतरिम रोक लगाई है। और ये रोक भू माफियाओं और  गलत नीयत से जमीन खरीदने वालों पर लगाई गई है। ’’ हांलांकि, उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यवसाय, उद्योग और किसी स्टार्टअप(Startup) के लिए जमीन खरीदेगा, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को फायदा मिले, तो उसका उत्तराखंड में उसका स्वागत है।

बताते चले कि, रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भू-कानून(land law) के संबंध में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में अंतरिम तौर पर बाहरी व्यक्तियों के कृषि और उद्यान के लिए भूमि खरीदने पर रोक लगा दी गयी थी। जहां आदेश में कहा गया था,कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशहित और जनहित में निर्णय लिया गया है, कि भू कानून समिति की ओर से आख्या प्रस्तुत किये जाने तक या अग्रिम आदेशों तक जिलाधिकारी उत्तराखंड के बाहरी व्यक्तियों को कृषि और उद्यान के उद्देश्य से भूमि खरीदने के प्रस्ताव में अनुमति नहीं देंगे।’’ इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के निर्माण में मातृ शक्ति(maternal power) के योगदान का भी जिक्र किया और कहा कि, उनके सहयोग से ही समाज या राष्ट्र(society or nation) का संपूर्ण विकास संभव है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties