मुख्यमंत्री ने संभाला खुद मोर्चा, आपदा प्रभावित इलाकों का किया हवाई निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर रहे हैं. ताकि सम्भव प्रभावितो को तत्काल हर सम्भव राहत मदद दी जा सके। 

मुख्यमंत्री ने संभाला खुद मोर्चा, आपदा प्रभावित इलाकों का किया हवाई निरीक्षण
JJN News Adverties

हल्द्वानी. प्रदेश में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है. जिससे समूचे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पर्वतीय इलाकों में मलबा गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गए है. प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में हो रही जन हानि और किसानों की फसल के नुकसान हो रहा है. जिसके बाद सीएम ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर रहे हैं. ताकि सम्भव प्रभावितो को तत्काल हर सम्भव राहत मदद दी जा सके।

 

इससे पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में गए. जहां प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की ली जानकारी ली। मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से लगातार हालात का जायज़ा ले रहे हैं. साथ ही राहत और बचाव कार्यों के संबंध मे ज़रूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

तो वहीं जिले में आपदा को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन भी लगातार नदी नालों किनारे रह रहे लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दे रहे हैं. जहां कल रात भारी बारिश के चलते नैनी झील का जलस्तर बढ़ने से लोअर माल रोड और नैना देवी मंदिर प्रांगण में झील का पानी आ गया. तो वहीं आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार हवाई सर्वे कर रहे हैं. जहां उन्होंने हल्द्वानी में भी हवाई सर्विस से गोला नदी का निरीक्षण किया। तो आपदा को लेकर प्रशासनिक अमले को लगातार शासन स्तर पर निर्देश दिए जा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties