उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार थमते जा रहे हैं. आज (रविवार) को उत्तराखंड में कोविड-19 के 144 नए मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार थमते जा रहे हैं. आज (रविवार) को उत्तराखंड में कोविड-19 के 144 नए मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है. आज 50 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए साथ ही एक्टिव केस भी 1617 आ पहुंचे हैं. जबकि आज एक व्यक्ति की मौत होने से इस संक्रमित मौत 253 पहुंच गई है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में दो, चमोली में 16, चंपावत में 05, देहरादून में 60, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 05, पौड़ी गढ़वाल में 10, पिथौरागढ़ में 03, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 06, उधम सिंह नगर में 04 और उत्तरकाशी में 06 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.