तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में बाद अब भारत में भी धरती कांपी है। आपको बता दे कि उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह सुबह भूकंप के झटक महसूस किए गए
तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) में बाद अब भारत में भी धरती कांपी है। आपको बता दे कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar) में सोमवार सुबह सुबह भूकंप के झटक महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल (Rector Scale) पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। वहीं भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 49 मिनट पर आया है। वहीं भूकंप के झटकों से लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकाल आए। राहत की बात ये है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
लेकिन उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है। वहीं अब बागेश्वर में आए भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है ।
वहीं आपको बता दे कि देश के कई राज्यों में लगातार भूकंप के झटके देखने को मिल रहे है , इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई थी. वहीं भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. इसी के साथ 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इन दोनों ही राज्यों में भूकंप कि तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ । लेकिन लगातार आ रहे है भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है ।