बागेश्वर में होली के दौरान खानपान कि चीजों में होने वाली मिलावट को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने निरीक्षण किया
बागेश्वर में होली के दौरान खानपान कि चीजों में होने वाली मिलावट को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल (DM Anuradha Pal) के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम (Food Safety Team) कि ओर से कपकोट और भराड़ी मार्केट में खाद्य प्रतिष्ठानों का अचानक निरीक्षण किया गया| इस दौरान निरीक्षण टीम ने 3 खाद्य सामग्री वाहनों और 4 खाद्य कारोबारियों को नोटिस जारी कर दिया| बताया जा रहा है कि खाद्य टीम कि ओर से सप्लाई वाहनों को सख्त निर्देश दिये गये कि वो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के मानकों का पालन करे| और साथ ही खाद्य सामग्री बनाने वाले और भेजने वाले firm का स्पष्ट प्रमाण रखते हुए ही सप्लाई करें। इसके अलावा खाद्य टीम ने कार्यवाही के दौरान संदेह के आधार पर एक कारोबारी की दुकान से तेल और मसालों का नमूना लेकर जांच के लिए रूद्रपुर लैब भेजा है|