जिला मुख्यालय में सरयू-गोमती संगम तट के पास एक अज्ञात व्यक्ति गिरा पड़ा हुआ मिला, इस दौरान जब स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को देखा , तो तत्काल इसकी सूचन कोतवाली पुलिस को सूचना दी ।
Bageshwar News: उत्तराखंड(uttarakhand) में लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का सिलसिला जारी है,एक के बाद एक शव(dead body) मिलने से लोग दहशत में है। अब एक ओर ऐसे ही खबर बागेश्वर(bageshwar) जिले से सामने आ रही है ।
जहां एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई है। आपको बता दे की जिला मुख्यालय(district headquarters) में सरयू-गोमती संगम(saryu-gomti sangam) तट के पास एक अज्ञात व्यक्ति(unknown person) गिरा पड़ा हुआ मिला, इस दौरान जब स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को देखा,तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस(police) को दी ।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर बुजुर्ग व्यक्ति(old person) को जिला अस्पताल(district hospital) पहुंचाया। जंहा डॉक्टरों(doctors) ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया ,साथ ही बताया जा रहा है की शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है।
इसके साथ ही पुलिस ने शव को मोर्चरी पर सुरक्षित रख दिया है और शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल शनिवार की देर शाम की ये पूरी घटना बताई जा रही है। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान के लिये कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म(social media platform) पर मृत बुजुर्ग व्यक्ति की फ़ोटो प्रचारित कर लोगों से पहचान करने की अपील की जा रही है।