Latest Uttarakhand News: द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना पार्वती देवी का 100 वर्ष की आयु में देहांत !

द्वितीय विश्व के दौरान भारतीय सेना की वीरांगना बागेश्वर निवासी पार्वती देवी का कल शनिवार सुबह निधन हो गया, वो 100 वर्ष की थीं,

Latest Uttarakhand News: द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना पार्वती देवी का 100 वर्ष की आयु में देहांत !
JJN News Adverties

Nainital News: द्वितीय विश्व(second world war) के दौरान भारतीय सेना(indian army) की वीरांगना बागेश्वर(bageshwar) निवासी पार्वती देवी(parvati devi) का कल शनिवार सुबह निधन हो गया, वो 100 वर्ष की थीं, उनके पति स्वर्गीय देवी दत्त जोशी द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी रहे, मूल रूप से बागेश्वर जनपद के ग्राम तोली कपकोट(kapkot) निवासी स्वर्गीय देवी दत्त जोशी तीन मई 1945 को 29 वर्ष की आयु में नैनीताल(nainital) में द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल रहे। 

 भारतीय फौज ब्रिटिश आर्मी(british army) The Wealth Frontier Force रेजीमेंट सियालकोट(siyalkot) में वो भर्ती हुए थे और संयुक्त भारत वर्ष के सियालकोट यानी वर्तमान पाकिस्तान(pakistan) में कार्यरत रहे । 
जानकारी के लिए बता दें कि 1947 में देश की आजादी के बाद यह फौज टूट गई थी, 8 अगस्त 2013 को उनका स्वर्गवास हो गया था, तब से स्वर्गीय पार्वती देवी द्वितीय विश्व युद्ध सेनानी वीरांगना के रूप में उनके पेंशन आदि लाभ प्राप्त कर रही थीं, कल शनिवार सुबह तड़के करीब एक बजे उन्होंने बिंदुखत्ता लालकुआं(bindukhatta) स्थित अपने पुत्र भोला दत्त जोशी के आवास पर अंतिम सांस ली । 

 बता दें कि पार्वती अपने पीछे तीन पुत्र दामोदर जोशी, भोला दत्त जोशी, हरीश जोशी, पौत्र डॉ. नवीन जोशी, महेश जोशी, गणेश जोशी, संतोष जोशी, सोनू जोशी, भाष्कर जोशी और नितीश जोशी आदि सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं । 


उनका अंतिम संस्कार(funeral) कल चित्रशिला घाट रानीबाग(chitrashila ghat) में किया गया, जहां उनके बड़े बेटे उत्तराखंड सरकार(uttarakhand government) के पीतांबर दत्त बड़थ्वाल भाषा सम्मान से सम्मानित साहित्यकार दामोदर जोशी 'देवांशु' और भोला दत्त जोशी ने मुखाग्नि दी, उनके देहांत पर कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत(kumaun commisioner deepak rawat), नैनीताल विधायक सरिता आर्य(nainital mla sarita arya) , पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल(former legislator narayan jantwal) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties