बागेश्वर विधायक चंदन राम दास पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाये जा रहें हैं
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 8 जनवरी को चुनाव आयोग ने आचार सहिंता लागू कर दी है । आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता के नियमों का पालन करना जरूरी होता है।बागेश्वर विधायक चंदन राम दास पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाये जा रहें हैं।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने विधायक दास पर आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा कोविड के नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।वहीं विधायक ने आरोपों को निराधार बताया तो एसडीएम हर गिरी ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही!