बागेश्वर के नीरज तिवारी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं , उन्होंने 17 दिसंबर को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में कमीशन प्राप्त किया है।
बागेश्वर: बागेश्वर(Bageshwar) के निवासी नीरज तिवारी(Neeraj Tiwari) भारतीय वायु सेना(Indian Air Force) में फ्लाइंग अफसर(flying officer) बन गए हैं। उन्होंने बीते 17 दिसंबर को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद(Air Force Academy Hyderabad) में कमीशन प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता से परिवार के स ही पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है साथ ही उनके घर में बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।
सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी(Assistant District Soldier Welfare Officer) रमेश चंद्र तिवारी के पुत्र नीरज तिवारी ने स्वजन को खुशियों का तोहफा दिया है , वह वायु सेना में पायलट बने हैं। नीरज कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के छात्र रहे हैं। उन्हें आठवीं तक यहां पठन-पाठन किया। 10 और 12 वीं जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ और स्नातक बीएससीएजी पंतनगर से किया। उनके पिता सेना से आनरेरी कैप्टन से सेवानिवृत्त(Retired as Honorary Captain) हैं जबकी माता गीता तिवारी गृहणी हैं। नीरज के पिता ने बताया कि उसका चयन पहले ही प्रयास में जुलाई 2022 में हो गया था। 16 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट में वो वायु सेना में पायलट बन गया है। नीरज की कायामबी पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, सांसद अजय टम्टा(MP Ajay Tamta), राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट(Minister of State Shiv Singh Bisht) समेत अन्य लोगों ने खुशी जताई |