Latest Uttarakhand News : बागेश्वर के मुख्य कृषि अधिकारी पर खुलेआम फायरिंग

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है

Latest Uttarakhand News : बागेश्वर के मुख्य कृषि अधिकारी पर खुलेआम फायरिंग
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : बागेश्वर के मुख्य कृषि अधिकारी पर खुलेआम फायरिंगउत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है अब बड़ी खबर बागेश्वर (Bageshwar) से सामने आ रही है जहां बागेश्वर जिले के मुख्य कृषि अधिकारी (Chief Agriculture Officer) पर ही फायर किया गया है, उन्होंने घर के कोने पर दुबक कर अपनी जान बचाई, बताया जा रहा है कि 2 अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मुख्य कृषि अधिकारी शुगड़ सिंह, चौरासी में आम के बगीचे के पास नैनवाल कांपलेक्स (Nainwal Complex) में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य दिनों की तरह अपने कमरे में गए और खाना खाकर काम निपटा रहे थे कि तभी किसी ने खिड़की की जाली काट दी और खिड़की तोड़कर उन पर बंदूक से फायर झोंक दी, हालांकि फायर उन पर नहीं लगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची फोर्स ने छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला फिलहाल पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पहाड़ की शांत वादियों में जिला स्तरीय अधिकारी पर गोली कांड का मामला चर्चाओं में है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties