उत्तराखंड में आज कोरोना के मात्र 30 नए संक्रमित मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 32 है, जो पॉजिटिव से अधिक है. वहीं राज्य में सक्रीय मरीज़ों की संख्या 535 है.
देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना के मात्र 30 नए संक्रमित मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 32 है, जो पॉजिटिव से अधिक है. वहीं राज्य में सक्रीय मरीज़ों की संख्या 535 है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन जारी किया। जिसके अनुसार अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी, गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में आज एक भी करोना के मरीज नहीं मिले हैं. जबकि आज बागेश्वर में 02, चंपावत में 01, देहरादून में 20, हरिद्वार में 03, पौड़ी गढ़वाल में 02, रुद्रप्रयाग में 02, कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इस तरह आज तीस लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में इस साल संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 91621 हो गया है.