अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज, बारिश और बर्फ़बारी का पूर्वानुमान

मौसम के करवट बदलने के साथ ही बादल भी अब आसमान में नजर आने लगे हैं. राज्य में सूखी ठंड का कहर जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से सूखी ठंड से राहत मिल सकती है

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज, बारिश और बर्फ़बारी का पूर्वानुमान
JJN News Adverties

मौसम के करवट बदलने के साथ ही बादल भी अब आसमान में नजर आने लगे हैं. सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है. राज्य में सूखी ठंड का कहर जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से सूखी ठंड से राहत मिल सकती है, साथ ही तापमान में गिरावट आने से मौसम एकाएक बदल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 दिसंबर के दौरान कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. और उससे ऊंची चोटी वाली पहाड़ियों पर बर्फ़बारी बरबरी होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दिनभर घने बादल छाये रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों समेत पिथौरागढ़ में भी देर शाम तक हल्का हिमपात हो गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties