स्कूल में छात्र छात्राओं के आने से हुई चहल पहल, उत्तराखंड में खुली 1 से 9 वीं तक की कक्षाएं

प्रदेश के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से नौवीं तक पढ़ाई के लिए सोमवार से स्कूल खुल गए हैं. काफी वक्त बाद स्कूलों में चहल-पहल देखने को मिली.

स्कूल में छात्र छात्राओं के आने से हुई चहल पहल, उत्तराखंड में खुली 1 से 9 वीं तक की कक्षाएं
JJN News Adverties

प्रदेश के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से नौवीं तक पढ़ाई के लिए आज से स्कूल खुल गए हैं. काफी वक्त बाद स्कूलों में चहल-पहल देखने को मिली। विद्यालयों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड में, यानी आफलाइन के साथ आनलाइन भी कराई जाएगी।जबकि अभी स्कूलों में prayer, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य सामूहिक गतिविधियों को स्थगित रखा गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक से माध्यमिक तक सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया। विद्यालय बंद होने के चलते पहले एक से नौवीं तक छात्र-छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई चल रही थी। हालांकि, अब जब स्कूल खुल गए हैं तो बच्चे भी स्कूल पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि, इसके लिए किसी भी छात्र-छात्रा को विद्यालय आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties