आज उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हरेला पर्व बारिश की बौछारों के बीच मनाया जाएगा. दरअसल मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में बारिश का अनुमान लगाया गया है.
Uttarakhand Weather News-: आज उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरेला पर्व (Green festival) मनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हरेला पर्व बारिश की बौछारों के बीच मनाया जाएगा. दरअसल मौसम विभाग (Weather department) ने आज पूरे राज्य में बारिश का अनुमान लगाया गया है. गढ़वाल मंडल के 4 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान है. आपको बता दे कि 3 जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होगी. तो वहीं कुमाऊं मंडल में सभी 6 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान है.वहीं गढ़वाल मंडल की बात करे तो , टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
आपको बता दे कि कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश के आसार है , ऐसे में मौसम विज्ञान ने बारिश को देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर बारिश के साथ ही बादलों के गरजने का भी अनुमान लगाया गया है. जिसके चलते बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकेगी.
वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन हो सकता है. चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं. बाढ़ से भी सतर्क रहने को मौसम विभाग की ओर से कहा गया है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बांधों और बैराजों से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होगी. ऐसे में नदियों के आसपास जाने से बचें और तटीय इलाकों में रहने वाले लोग सावधान रहें. चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों से भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.