बागेश्वर की 3 शिक्षिकाओं ने किया उत्तराखंड का नाम रौशन.अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन.हरियाणा के कर्नाल में 29 और 30 सितंबर को होगी प्रतियोगिता आयोजित.
देव भूमि उत्तराखंड सिर्फ अपने सौंदर्य और देवी-देवताओं के मंदिरों के लिए ही नहीं जाना जाता.ये अपने लोगों से भी जाना जाता है.यहां के लोग लग-भग हर क्षेत्र में आगे हैं.चाहे फौज हो,खेल-कूद हो या कुछ भी,उत्तराखंड के लोगों ने हर जगह अपना पर्चम लहराया है.बात अगर खेल-कूद की करें तो हाल ही में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के बागेश्वर से 3 शिक्षकों का चयन हुआ है.ये प्रतियोगिता 29 और 30 सितंबर को हरियाणा के करनाल जिले में आयोजित होगी.इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंत क्वैराली की principal सुनीता पंत और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापक रेखा और राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी की प्रवक्ता डॉ.दीपा जोशी का चयन हुआ है.
सुनीता पंत 800 और 1500 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगी,दीपा high jump और hurdle race में हिस्सा लेंगी और वहीं रेखा 100 और 200 मीटर की दौड़ में भाग लेंगी.इन तीनों ही शिक्षकों के इस प्रतियोगिता में चुने जाने के बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है