Latest Uttarakhand News : उत्तराखंड की ये बेटी UGC NET परीक्षा में लाई 98 फीसदी अंक

उत्तराखंड की बेटियाँ भी पीछे नहीं हैं , आए दिन पहाड़ की बतियाँ अपने नाम ना कीर्तिमान कर रही हैं । आए दिन हम आपके सामने उत्तराखंड की पेटियों की सफलता की कहानियाँ लाते रहते हैं

Latest Uttarakhand News : उत्तराखंड की ये बेटी UGC NET परीक्षा में लाई 98 फीसदी अंक
JJN News Adverties

इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा पास कर ली है। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर (Bageshwar) जिले के चौरासी गांव निवासी मीनू जोशी (Meenu Joshi) की, जो यूजीसी नेट की परीक्षा में 98.99 फीसदी अंक लाने में कामयाब हुई हैं। मीनू की इस  उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार  राज्य के बागेश्वर जिले के चौरासी गांव निवासी मीनू जोशी वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के डीएसबी कैम्पस नैनीताल (DSB Campus Nainital) के कॉमर्स डिपार्ट्मन्ट (Commerce Department) में phd स्टूडेंट हैं । बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही मीनू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, पोर्ट विलियम, कोलकाता से की है।  जिसके बाद उन्होंने‌ राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर से 2017 में bcom , 2020 में बीएड और फिर 2021 में mcom की डिग्री हासिल की है। आपको बात दें की सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीनू के पिता पूरन जोशी भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक हैं वहीं उनकी मां विमला जोशी एक गृहिणी हैं। मीनू ने अपनी इस  उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरूजनों को दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties