उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल, वायु सेना में इस पद को पाकर मचाया धमाल

बागेश्वर जिले के कांडा-कमस्यार घाटी से सामने आ रही है, जहाँ एक बेटी ने वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनकर अपने पुरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है |

उत्तराखंड की  बेटी ने किया कमाल, वायु सेना में इस पद को पाकर मचाया धमाल
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) के युवा हर क्षेत्र में अपने प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं चाहे वो बेटी हो या बेटा, वो सफलता की हर ऊचाइंयों को छू ही लेते हैं, और अब ऐसी ही एक खबर बागेश्वर जिले(Bageshwar district) के कांडा-कमस्यार घाटी(Kanda-Kamsyar Valley) से सामने आ रही है, जहाँ एक बेटी ने वायु सेना(Air Force) में फ्लाइंग अफसर(flying officer) बनकर अपने पुरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. जिससे पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके परिवार को बधाइयां देने वालों का तांता लगा है। 

डोबरगाड़ा, रावतसेरा निवासी ममता मेहता की कड़ी मेहनत ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया है। मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल तक बंगलूरू AFTC(Bangalore AFTC) में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वो भारतीय वायु सेना में शामिल हो गईं हैं। बता दे, उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय(Jawahar Navoday Vidyalay) सिमार से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई की और गोविंद बल्लभ इंजीनियरिंग कॉलेज(Govind Ballabh Engineering College) घुड़दौड़ी, पौड़ी गढ़वाल से कंप्यूटर साइंस से बीटेक(B.Tech in Computer Science) की डिग्री हासिल की। इसी के साथ ही उन्होंने एक साल तक निजी कंपनी में सेवा दी और वहीं से वायु सेना की तैयारी भी पूरी की। बता दे, उनकी माता राजकीय इंटर कॉलेज कांडा में कार्यरत है। और पिता नंदन सिंह मेहता सेना से सूबेदार पद से रिटायर हैं। वही उनके मामा हितेंद्र सिंह पिलख्वाल भारतीय सेना में ब्रिगेडियर(Brigadier in Indian Army) हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties