Uttarakhand News: अब इस क्षेत्र में दूर हो जाएगी पानी की समस्या, जानिए कैसे ये योजना पहुंचाने वाली है ग्रामीणों को लाभ 

Latest Uttarakhand News: बागेश्वर(bageshwar) के लोग पिछले कुछ समय से पेयजल की समस्या से लड़ रहे हैं। मगर अब इस संकट के दूर होने के आसार नज़र आने लगे हैं।

Uttarakhand News: अब इस क्षेत्र में दूर हो जाएगी पानी की समस्या, जानिए कैसे ये योजना पहुंचाने वाली है ग्रामीणों को लाभ 
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News: बागेश्वर(bageshwar) के लोग पिछले कुछ समय से पेयजल की समस्या से लड़ रहे हैं। मगर अब इस संकट के दूर होने के आसार नज़र आने लगे हैं, जिले की कपकोट विधानसभा क्षेत्र के बैड़ा-मझेड़ा और दुग नाकुरी क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों को अब जल्द पानी की समस्या(water problem) से निजात मिलेगी।  जानकारी के मुताबिक़ क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया(mla suresh gariya) ने 18.36 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल पंपिंग योजना(driniking water pumping scheme) का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि हर गांव तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने लोगों को आस्वस्त किया कि विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। 
आपको बता दें कि न्याय पंचायत बैड़ा-मझेड़ा में विधायक ने गुरुवार को भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना जल्द मूर्त रूप लेगी, इस योजना से इस क्षेत्र में पानी की पूर्ण आपूर्ति हो जाएगी। हमारा लक्ष्य विकास की मुख्य धारा और जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित दूर दराज गाँव के लोगो का विकास करना है। और इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं, दुग-नाकुरी समेत 11 गांव इस योजना का फायदा ले पाएंगे। इस मौके पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, सुरेश कांडपाल, जिला पंचायत सदस्य सिमगड़ी पूरन गड़िया,तहसीलदार पूजा शर्मा, गणेश सुरकाली, प्रभारी बीडीओ ख़याली राम, कुंदन रैखोला, योगेश हरडिया, प्रेम सिंह सुरकाली, राजेंद्र महर आदि मौजूद रहे। अब देखना ये होगा कि ये योजना धरातल पर कब तक उतरती है और लोगों को कब तक इसका लाभ मिल पाता है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties