Uttarakhand News: बारिश ने बढ़ाई बागेश्वर के लोगों की तकलीफे, जानिये क्या है वहा के हालात 

Bageshwar News: बागेश्वर(bageshwar) में बारिश(rainfall) ने अपनी इस कदर कहर बरपाया कि लोगो को अब काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। लोगो के घरो में पानी घुस गया वही नाले गधेरे उफान पर है। 

Uttarakhand News: बारिश ने बढ़ाई  बागेश्वर के लोगों की तकलीफे, जानिये क्या है वहा के हालात 
JJN News Adverties

Bageshwar News: बागेश्वर(bageshwar) में बारिश(rainfall) ने अपनी इस कदर कहर बरपाया कि लोगो को अब काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। लोगो के घरो में पानी घुस गया वही नाले गधेरे उफान पर है। 
उत्तराखण्ड(uttarakhand) के मैदानी इलाको से लेकर पहाड़ी क्षेत्रो तक हो रही बारिश ने जहा मैदानी इलाको में रहने वाले लोगो को जलती गर्मी से राहत पहुँचाई है तो वही इसी बारिश ने पहाड़ी इलाको में अपना कहर बरपा रखा है। बता दे कि बीते मंगलवार को हुई बारिश ने बागेश्वर में अपना कहर ढ़ा दिया। आपको बता दे कि bageshwar के गाव पपोली(papoli) में दिन में करीब एक से डेढ़ घंटे बारिश हुई जिसने वहा जमकर तबाही मचाई। लोगो के घरो में पानी घुसने लगा।

तकरीबन दो दर्जन लोगो की उपजाउ भूमि तबाह हो गई। वही दूसरी ओर बिना उचित प्रबंध किए लोक निर्माण विभाग(PWD) द्वारा बनाई जा रही सड़क भी बह गई। सड़क के आसपास नाले-गधेरो में से पानी इतना बहने लगा कि लोग इसे पार करने से भी डरने लगे है। 

वही क्षेत्रीय ग्राम प्रधान गंगा देवी और उप प्रधान दीपक सिंह के हवाले से दीपक पपोला और रतन पपोला ने बताया कि उन्होने पहले से ही बारिश को लेकर अवर अभियंता और ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि गधेरो के पानी को खोल दिया जाए लेकिन उन्होने ऐसा नही किया। इसी के चलते ये स्थिति उत्पन्न हुई है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई मदद नही की गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties