Uttarkhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून मचा रहा तबाही, अब इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट !

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मानसून(monsoon) की विदाई से पहले बारिश और भी तेजी से सक्रिय हो गई है।

Uttarkhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून मचा रहा तबाही, अब इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट !
JJN News Adverties

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मानसून(monsoon) की विदाई से पहले बारिश और भी तेजी से सक्रिय हो गई है। बीते चार दिनों से राज्य में बारिश का दौर जारी है इसी के साथ एक बार फिर बारिश को लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश  के कई जिलों के लिए  मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया है। मौसम विभाग(metereological department) के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में रविवार से अगले दो दिनों तक कहीं कहीं भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 25 से 27 सितंबर तक मानसूनी सिस्टम के अधिक मजबूत होने की संभावना जताई  है। जिसके चलते आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश जारी रहेगी।जानकारी के लिया बतादे की आज देहरादून(dehradun), टिहरी(tehri), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जिलों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश  होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों में कुछ जगहों पर गर्जन या आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार भी पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग ने नैनीताल(nainital) समेत कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान भी लगाया गया है। जानकारी के लिए बतादे की प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले वर्षा का क्रम और तेज हो गया है। भारी बारिश को लेकर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कें बंद हो सकती है साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में नालों और नदियों का जल स्तर भी बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने नदी-नालों के निकट जाने और राज्य में आवाजाही करने में सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties