Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में अभी बारिश(rainfall) से राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां एक बार फिर से मौसम विभाग(weather department) ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में अभी बारिश(rainfall) से राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां एक बार फिर से मौसम विभाग(weather department) ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग(metereological department) ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग केमुताबिक राज्य के देहरादून(dehradun) , टिहरी(tehri) और बागेश्वर(bageshwar) जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई है । ऐसे में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि नदियों, नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा ।
मौसम विभाग की मानें तो अभी 19 सितंबर तक प्रदेश में आफत की बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं क्षेत्र में अत्यधिक बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को भी अपनी ओर से एहतियातन सतर्क रहना चाहिए ।