Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान !

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। और लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी मार्गों पर मलबा आने और भूस्खलन की घटनाओं से जहां आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान !
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। और लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी मार्गों पर मलबा आने और भूस्खलन की घटनाओं से जहां आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, तो वहीं लोगों को आवागमन में भी बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। हलाकी,  बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। और ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 4 अगस्त के लिए भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है। बता दे मौसम विभाग(weather department) ने आने वाले दिनों का पूर्वानुमामन लगते हुए लोगों को सचेत किया है और आपदा से बचे रहने का भी निर्देश दिया है। 

आपको बता दे सभी जिलों में मंगलवार यानि आज भारी बारिश की संभावना  है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह(Center Director Bikram Singh) ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर(Dehradun, Nainital, Champawat, Bageshwar) में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। और इसी को लेकर चार अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वही भूस्खलन के चलते कहीं-कहीं सड़कें बंद होने की भी स्थिति बन सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties