उत्तराखंड के इन सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्‍तराखंड आसमान में बादल छाए हुए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका हैं। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के इन सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। उत्‍तराखंड आसमान में बादल छाए हुए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका हैं। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून व टिहरी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। देहरादून और टिहरी में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इस दौरान तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो सकता है।

इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है।वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज व ओलावृष्टि होने के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties