Weather Alert: एक बार फिर बरस सकता है बारिश का कहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

Uttarakhand Weather: uttarakhand में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। अब मौसम विभाग(metereological department) ने एक बार फिर बारिश को लेकर ताजा भविष्यवाणी(weather forecast) जारी कर दी है।

Weather Alert: एक बार फिर बरस सकता है बारिश का कहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। अब मौसम विभाग(metereological department) ने एक बार फिर बारिश को लेकर ताजा भविष्यवाणी(weather forecast) जारी कर दी है। 

विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट(alert in uttarakhand) जारी किया गया है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन(landslide) और चट्टान गिरने के साथ-साथ कहीं-कहीं राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नदी नालों के जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। 

वहीं  विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 27 जुलाई को राज्य के नैनीताल(nainital), उत्तरकाशी(uttarkashi), चमोली(chamoli),रुद्रप्रयाग(rudraprayag) और बागेश्वर(bageshwar) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट रहेगा।वही 28 जुलाई को नैनीताल ,उधम सिंह नगर(udham singh nagar) , बागेश्वर ,चंपावत(champawat) जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 29 जुलाई को उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून(dehradun) और 30 जुलाई को उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इस दरूयं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 30 जुलाई तक बारिश का दौर बना रहेगा। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties