Weather News: मौसम का मिजाज का फिर बदलेगा ? बारिश होगी या खिलेगी धूप जानिए इस खबर में !

पल-पल बदलते मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग(meteorological department) ने weather forecast जारी किया जिसके मुताबिक आने वाले दो दिनों में हल्की बारिश के साथ ही snowfall होने की भी संभावना जताई गई है।

Weather News: मौसम का मिजाज का फिर बदलेगा ? बारिश होगी या खिलेगी धूप जानिए इस खबर में !
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी सुहावना बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हलकी ठंड के बीच दिन में धूप खिले होने से तापमान सामान्य बना हुआ है। लेकिन वही पहाड़ों में पल-पल बदलते मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग(meteorological department) ने नया मौसम बुलेटिन(weather forecast) जारी किया जिसके मुताबिक आने वाले दो दिनों में कही -कही हल्की बारिश के साथ ही बर्फ़बारी(snowfall) होने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है साथ ही राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। 

मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 अक्टूबर को राज्य के पहाड़ी जनपदो में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात और बर्फबारी होने की संभावना जताई है जिसके चलते लोगो को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से बहुत हल्की बरसात होने का अनुमान जताया है और अन्य जनपदों में मौसम साफ़ बना रहने वाला है। वही फिर मौसम विभाग ने 21 और 22 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties