उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी आसमान में बादल मंडरा रहे हैं तो कहीं चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में भी इजाफा होने लगा है। लेकिन अभी सुबह शाम की ठंड बरकरार है।
उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी आसमान में बादल मंडरा रहे हैं तो कहीं चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में भी इजाफा होने लगा है। लेकिन अभी सुबह शाम की ठंड बरकरार है।
उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में टख धूप खिल रही है और कई जगह मौसम शुष्क बना हुआ है. पर्वतीय इलाकों में जहां अभी ठंड का असर बरकरार है वहीं मैदान के ज़्यादातर इलाको में इजाफा होने लगा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। इसके कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में दस्तक देने के कारण शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं। जबकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है.