उत्तराखंड का फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट देहरादून

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तो चटख धूप खिल रही है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 फरवरी से मौसम फिर से करवट ले सकता है

उत्तराखंड का फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट देहरादून
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर जाते जाते अपना तेवर बदल सकता है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में तो चटख धूप खिल रही है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 फरवरी से मौसम फिर से करवट ले सकता है। ऐसे में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी के आसार लगाया है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

अगले पांच दिन मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी। 21 फरवरी को तो मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 22 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। ऐसे में 23 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों और कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की आशंका है।

23 फरवरी को गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय भागों व कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी हो सकती है। 24 व 25 को बारिश में कमी का अनुमान है। चमोली जिले में मौसम खराब होने के साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई है। जिले में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। हालांकि दोपहर तक धूप व बादलों की आंख मिचौंली जारी रही।

JJN News Adverties
JJN News Adverties