पहाड़ से मैदान तक बदले मौसम के बाद भले ही रविवार को प्रदेशभर का मौसम सुहाना हुआ हो, लेकिन, आज सोमवार को एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं।
Uttarakhand Weather:- पहाड़ से मैदान तक बदले मौसम(Weather) के बाद भले ही रविवार को प्रदेशभर का मौसम सुहाना(weather pleasant) हुआ हो, लेकिन, आज सोमवार को एक बार फिर मौसम बदलने(changing weather) के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) ने देहरादून(Dehradun) समेत सात जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन(loud thunder) और आंधी(Storm) के साथ ओलावृष्टि(hailstorm) होने का ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी(Uttarkashi), रुद्रप्रयाग(Rudrpryag), चमोली(Chamoli), टिहरी(Tihri), पौड़ी(Pauri) और हरिद्वार(Haridwar) जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं(gusty winds) व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़(Pithauragarh), बागेश्वर(Bageshwar), अल्मोड़ा(Almora), चंपावत(Champawat), नैनीताल(Nainital) और ऊधमसिंहनगर(Udhamsingh nagar) में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने(lightning flash) के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।इससे पहले बीते शनिवार को अचानक बदले मौसम के चलते आई आंधी से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट(drop in temperature) दर्ज की गई थी। साथ ही कई जगहों पर जलभराव(Water logging) होने व पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।