अपनीं 11 महीने की मासूम बच्ची को क्यों पिला दिया माँ ने जहर, जानिये क्या है पूरा मामला  

उत्तराखंड के बागेश्वर के रामपुर गांव में एक महिला ने खुद तो जहर पिया ही साथ ही अपनी 11 माह की मासूम बेटी को भी जहर पिला दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। महिला अस्पताल में उपचाराधीन है।

अपनीं 11 महीने की मासूम बच्ची को क्यों पिला दिया माँ ने जहर, जानिये क्या है पूरा मामला  
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) के बागेश्वर(bageshwar) के रामपुर गांव में एक महिला ने खुद तो जहर पिया ही साथ ही अपनी 11 माह की मासूम बेटी को भी जहर(poison) पिला दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई(mother kill daughter)। महिला अस्पताल(hospital) में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलेश के चलते महिला ने यह कदम उठाया। 

थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कोठों गांव निवासी  19 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह के चलते रविवार दोपहर खुद जहर गटकने के साथ अपनी 11  माह की बच्ची को भी जहर पिला दिया। 108 से ग्रामीण दोनों को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ लाए।

बच्ची ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम लिए बागेश्वर भेज दिया है। बताया कि महिला का पति फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties