The state cabinet meeting was held in Uttarakhand under the chairmanship of Chief Minister Pushkar Singh Dhami. In this meeting important decisions were taken on various issues of public interest
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जनहित के तमाम मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद सचिव शैलेश बगौली(Secretary Shailesh Bagauli) ने बताया की धामी मंत्रीमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
अटल आयुष्मान योजना(Atal Ayushman Yojana) के तहत सरकारी अस्पतालों में डायलसिस सेंटर पर अब सरकार 100% प्रतिपूर्ति देगी। वर्ल्ड बैंक (World bank) के सहयोग से 630 करोड़ का वर्कफोर्स डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट होगा | साथ ही ITI समेत तमाम काम होने से लखवाड़ परियोजना के तहत विस्थापन नीति को मंजूरी दी गई है | राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान(Government Institute of Hotel Management) देहरादून और अल्मोड़ा की सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी गई है | पीएचडी(PHD) के 100 छात्रों को 5000 प्रति माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे | पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले के आदि कैलाश (Adi Kailash),ओम पर्वत (Om Parvat) के लिए 5 दिवसीय हैली दर्शन शुरू होगा साथ ही कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला और मातृ हॉस्पिटल ppp मोड में चलेगा।