उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए गोलीकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति का नाम सामने आ रहा है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में हुए गोलीकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में उत्तराखंड(Uttarakhand) की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Cabinet Minister Rekha Arya) के पति का नाम सामने आ रहा है। ये मामला अब अपराध से होते हुए राजनीति की गलियों तक पहुँच गया है । बता दें पूर्व विधायक के साथ ही इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी पर भी आरोप लगे हैं।
बता दें बरेली में बीते दिनों प्लॉट पर कब्जा करने के मामले में दो पक्षों में आपस में गोलियां चली थी। टाइल्स व्यापारी और बिल्डर के बीच हुए बवाल में जमकर पथराव भी हुआ था। अब इस मामले से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति का नाम भी जुड़ रहा है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बिल्डर राजीव राणा ने पप्पू गिरधारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिल्डर का कहना है की बीते एक साल से पप्पू गिरधारी उनके प्लॉट को कब्जाने की कोशिश कर रहा है। जिसके लिए पप्पू गिरधारी ने अपने आदमियों को भी वहां भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि प्लॉट छोड़ने के बदले में पप्पू गिरधारी उससे रंगदारी की मांग कर रहा है ।