इन दिनों उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती चल रही है.पिछले मंगलवार को आयोग ने रायुपुर स्थित इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 कि.मी. की दौड़ आयोजित की थी.इस दौरान चमोली के एक युक की मौत हो गई.
उत्तराखंड के देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है.उत्तराखंड में इन दिनों फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती चल रही है.जिसके लिए आयोग ने देहरादून के रायपुर स्थित INTERNATIONAL CRICKET STADIUM में शारीरिक पीक्षा आयोजित की थी.पिछले मंगलवार को इसमें गोपेश्वर,चमोली निवासी सूरज प्रकाश भी शामिल हुए थे.आयोग ने 25 किलोमीटर की रेस निर्धारित की थी.आयोग के सचिव संतोश बडोनी के अनुसार सूरज ने 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.लेकिन उसके बाद उसे चक्कर आने लगे.तबियत खराब होने की शिकायत पर उसे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई.