Accident News: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की लाश बरामद, एक की तलाश जारी 

Uttarakhand News: बद्रीनाथ(badrinath) पर हनुमान चट्टी(hanuman chatti) के पास कल देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जार गिरी और अलकनंदा नदी(alaknanda river) में समा गई।

Accident News: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की लाश बरामद, एक की तलाश जारी 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: बद्रीनाथ(badrinath) पर हनुमान चट्टी(hanuman chatti) के पास कल देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जार गिरी और अलकनंदा नदी(alaknanda river) में समा गई। बताया जा रहा है कि वाहन में दो महिला और एक पुरुष था जो वाहन समेत खाई में जा गिरे थे। स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस(police) को इस मामले की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ(sdrf) की टीम मौके पर पहुंची। 

जानकारी के अनुसार वाहन में सवार 3 लोगो में से एक महिला उत्तराखंड पुलिस(uttarakhand police) में कांस्टेबल(constable) के पद पर तैनात थी। एसडीआरएफ की टीम तीनो लोगो की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन काफी समय तक तीनो का कुछ पता नहीं चल सका और अब एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन(searching operation) के दौरान दो शव बरामद किये है। ये दो लोग कार से छटककर बाहर गिर गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सौंप दिया है। वही गाड़ी और उसमे सवार एक और महिला का अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। लेकिन अभी भी एसडीआरएफ की टीम उस महिला की तलाश में जुटी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties